During the ED raid, Rs 30 crore cash was recovered from the house of the servant of the minister’s personal secretary in Ranchi
नईदिल्लीलीक्स… ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची में मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के घर से 30 करोड़ काकैश जब्त किया। कार्रवाई जारी
मंत्री आलमगीर आलम का निजी सचिव है संजीव लाल
प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है।
नौकर को मिलती है 15 हजार रुपये की सैलरी
नकदी में 30 करोड़ रुपये की होने की संभावना जताई जा रही है। नोटों को गिनने के लिए मशीन बनाई गई है। खास बात यह है कि इस नौकर को 15 हजार रुपये की सेलरी मिलती है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले भी हुई है कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।