आगरालीक्स…आगरा में 15 दिन से आंशिक लॉकडाउन. इस दौरान कोरोना के 2749 सक्रिय मरीज हुए कम. आगे पाबंदियां रहनी चाहिए या नहीं…आज जारी हो सकती है नई गाइडलाइन
15 दिन में अस्पताल बढ़े, आक्सीजन की सप्लाई बेहतर
आगरा में बीते 15 दिन यानी एक मई से लगातार आंशिक रूप से ही सही लेकिन लॉकडाउन जारी है. ये 17 मई तक रह सकता है. बीते इन 15 दिनों के अंदर कोरोना के मामलों में काफी राहत आई है. प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे कोरोना के हर रोज के आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही है. इस दौरान संक्रमण से मौतों की संख्या में भी कमी आई है. आगरा में दो आक्सीजन प्लांट चालू हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल में भी एक आक्सीजन गैस प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया गया है. अस्पतालों में भी बढ़ोतरी की गई है. शू व्यापारियों ने जहां आगरा ट्रेड सेंटर पर 350 बेड का कोविड अस्पताल खोला है तो वहीं क्षेत्र बजाजा कमेटी ने भी हाइवे के इस ओर कुबेरपुर के पास नेमिनाथ आयुर्वेदिक अस्पताल में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाया है.
2749 एक्टिव केस हुए कम
आगरा में बीते 15 दिन के अंदर कोरोना के सक्रिय केसों में भारी गिरावट देखने को मिली है. 30 अप्रैल तक आगरा में 4544 लोगों का उपचार आगरा में चल रहा था जो कि 15 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार 1795 रह गया है. यानी 15 दिन के अंदर कोरोना के एक्टिव केस 2749 कम हुए हैं. इन 15 दिन के अंदर आगरा में में 4288 कोरोना के नये मरीज मिले हैं जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 6985 है. अप्रैल माह की अपेक्षा मई में मौतों की संख्या में भी कुछ कमी आई है. बीते 15 दिन के अंदर आगरा में 52 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी प्रतिशत 30 अप्रैल को 76.49 था वह 15 मई को 91.47 तक पहुंच गया. यानी आगरा में 91.47 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 15 दिन के अंदर आगरा में 76334 लोगों की कोरोना जांच हुई है.
17 मई तक है पाबंदी
आगरा में फिलहाल 17 मई तक आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है. बेवजह घर से बाहर निकलने वालों और मास्क न पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. औद्योगिक इकाइयां चालू हैं. यहां काम करने वाले लोगों के आने जाने के लिए ईपास के अलावा कंपनी द्वारा जारी किया गया लैटर या आईडी कार्ड होने पर ही आने—जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा दुकानों के खोलने का समय भी निर्धारित किया हुआ है. नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं.
आगे क्या रहेगी स्थित
आगरा में फिलहाल 17 मई तक लॉकडाउन है, लेकिन जिस हिसाब से इन दिनों के अंदर कोरोना के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा आगरा सहित पूरे प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन की तिथि बढ़ाई जाने की पूरी आशंका है. अब इसे 25 मई तक किया जा सकता है. हालांकि सरकार द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन आगामी 24 घंटे के अंदर नई गाइडलाइंस और नियम सामने आ सकते हैं.