Eid-ul-Adha 2021: 50 devotees are allowed for Namaz in Taj Mahal, will get free entry
आगरालीक्स…(20 July 2021 Agra News) आगरा में कल मनाई जाएगी बकरीद. ताजमहल में भी होगी नमाज अदा. निशुल्क होगी एंट्री. कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती अधिक
ताजमहल में कर सकेंगे नमाज अदा
आगरा सहित पूरे देश में बुधवार को ईद—उल—अजहा का पर्व मनाया जाएगा. लगातार दूसरी साल कोरेाना महामारी के बीच में ये पर्व मनाया जा रहा है. हालांकि इस बार मस्जिदों में नमाज अदा करने की परमीशन तो दी गई है लेकिन ऐहतियात के तौर पर और कम लोगों की मौजूदगी में ही. आगरा में भी बुधवार को बकरीद मनाई जाएगी. इसको लेकर पूरी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं और नियम भी जारी कर दिए गए हैं. प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार बुधवार को नमाजी ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज अदा कर सकेंगे लेकिन इसके लिए केवल 50 लोगों को ही अनुमति दी गई है. इनका प्रवेश ताजमहल में निशुल्क होगा. ताजमहल में सुबह 8.30 बजे नमाज होगी. पूर्वी व पश्चिमी गेट पर ताजमहल मस्जिद इंतजामियां कमेटी द्वारा 25-25 लोगों को नमाज के लिए प्रवेश कराया जाएगा.
योगी सरकार कर चुकी है आदेश जारी
इससे पहले बकरीद को लेकर योगी सरकार पहले ही आदेश जारी कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि बकरीद पर गोवंश, ऊंट या फिर किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होने पाए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी आदेश दिए हैं कि ईद के साथ—साथ किसी भी आयोजन में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एक समय में एकत्रित न हों.
ये हैं आदेश
एक स्थान पर एक समय पर 50 से अधिक लोग एकत्रित न हों
प्रतिबंधित पशु गोवंश या ऊंट की कुर्बानी न होने दी जाए
चिन्हित स्थलों पर निजी परिसरों में ही हो कुर्बानी
सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी न होने पाए
कुर्बानी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए