अलीगढ़लीक्स… (16 July ) । बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के डॉ. कफील खान की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। याचिका में अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में चल रहे मुकदमे को चुनौती दी गई है।
अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी । याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति वीसी दीक्षित कर रहे हैं। अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के दौरान डॉ. कफील के खिलाफ लोगों की भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।