आगरालीक्स ….आगरा सहित यूपी में बिजली की नई दरों की घोषणा जुलाई में होगी, बिजली दरें सात प्रतिशत तक कम करने की मांग, टोरंट पावर के इंटरनल आडिट की मांग उठी। राज्य सलाहकार समिति की बैठक में बिजली दरों पर क्या कहा गया।
बिजली की दरें बढ़ाने के लिए जनसुनवाई के साथ ही राज्य सलाहकार समिति के साथ बैठक की जाती है। उपभोक्ता संगठनों से भी वार्ता की जाती है, इसके बाद विद्युत नियामक आयोग, पावर कारपोरेशन द्वारा प्रस्तावित बिजली की नई दरों पर निर्णय लिया जाता है।
बिजली दरें सात प्रतिशत तक कम करने की मांग
सोमवार को विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह की अध्यक्षता में राज्य सलाहकार समिति की बैठ हुई। इसमें कंपनियों के वार्षिक राजस्व आवश्यकता, ट्रू अप और बिजली दर संबंधी प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व समिति के सदस्य अवधेश कुमार ने कहा कि कंपनियों पर उपभोक्ताओं के 22045 करोड़ रुपये निकल रहे हैं, इसके एवज में अगले पांच साल तक बिजली की दरों को सात प्रतिशत तक घटाया जाना चाहिए।

टोरंट पावर का इंटरनआडिट कराने की मांग
अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पूर्व के एग्रीमेंट में टोरंट पावर को बल्क सप्लाई से कम दर पर बिजली देकर बड़ा घोटाला किया गया है। टोरंट पर आंकड़े छिपाकर लाभ कमाने का आरोप लगाते हुए उदन्होंने पुनर्विचार के साथ ही इंटरनल आडिट की मांग की है। इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि मामला विधानसभा की समिति में भी आया है, अब सरकार को निर्णय लेना है।