Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Electronic City buses will run on Agra’s MG Road from next month…#agranews
आगरालीक्स…(13 October 2021 Agra News) आगरा के एमजी रोड पर चलेंगी इलेक्ट्रोनिक बसें. अगले महीने से सिटी बसों में सफर होगा आरामदायक. जानिए कितनी बसें चलेंगी और कहां बनेगा चार्जिंग स्टेशन
19 नवंबर को झांसी से आएंगी 30 बसें
आगरा की एमजी रोड पर चल रही खटारा सिटी बसों की जगह अब जल्द ही इलेक्ट्रोनिक बसों का संचालन होगा. 19 नवंबर को झांसी में पूरे प्रदेश के लिए इलेक्ट्रोनिक बसों का लोकार्पाण किया जाएगा और इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. यहां से हरी झंडी मिलने के बाद 30 बसों को आगरा के लिए भेजी जाएंगी. इन बसों का संचालकन आगरा के एमजी रोड पर किया जाएगा.
100 बसों का होगा संचालन
पहले चरण में झांसी से 30 इलेक्ट्रोनिक बसों को आगरा के लिए भेजा जाएगा. हालंाकि आगरा के लिए 100 इलेक्ट्रोनिक बसें प्रस्तावित हैं. बता दें कि आगरा में इस समय सिटी बसों की हालत बहुत खराब और जर्जर है. इसके अलावा बसों की कमी होने के कारण और एमजी रोड पर आटो के प्रतिबंधित होने के कारण बसें अक्सर फुल चलती हैं. लेकिन इलेक्ट्रोनिक बसों के आ जाने से यात्रियों को अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि उनका सफर पहले से आसान होगा.
नरायच में बनेगा चार्जिंग स्टेशन
नरायच में इलेक्ट्रोनिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है. नगर निगम द्वारा इसके लिए जमीन दी गई है. हालांकि अब भी केवल चहारदीवारी ही बन सकती है. अभी यहां टोरंट पावर द्वारा बिजली सप्लाई के लिए केबिल बिछाई जा रही हैं. चार्जिंग स्टेशन का काम एक निजी कंपनी के हवाले हैं.