Monday , 23 December 2024
Home बिगलीक्स Encroachment demolition drive in Kamla Nagar Agra
बिगलीक्स

Encroachment demolition drive in Kamla Nagar Agra

आगरालीक्स… आगरा में कमला नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला, विरोध करने वाले दुकानदारों को खदेड दिया। गुरुवार । गुरुवार को कमलानगर मुख्य बाजार व उसके आसपास के क्षेत्र में अभियान चलेगा।
बुधवार को कमला नगर के मुगल रोड पर अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) प्रथम सुरेंद्र कुमार, नगर निगम व आवास विकास की टीम दोपहर एक बजे मुगल रोड पहुंची। अतिक्रमण हटाने का दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। कुछ दुकानदार महाबली के सामने आ गए। पुलिस ने इन लोगों को दौड़ा लिया। नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि इसी सप्ताह अतिक्रमण विरोधी अभियान की समीक्षा की जाएगी।
नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने निर्देश दिए गए हैं कि जिस क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलता है। वहां सामान जब्त कर लिया जाए। दुकानदार पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

एक जून से शुरू हुआ अभियान
आगरा में अतिक्रमण हटाने के अभियान शुरू हो गया है, महाबली ने पहले दिन बल्केश्वर रोड पर अतिक्रमण ध्वस्त किए, दोपहर दो बजे शुरू हुआ अभियान शाम तक चला। इस दौरान दुकानों और मकानों से अतिक्रमण हटाए गए। , यह अभियान 23 सितंबर तक चलेगा।

आगरा में सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था, जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा चलाए गए अभियान के बाद सडकें चौडी हो गई थी। उनके तबादले के बाद सडकों पर अतिक्रमण हो गया है, ऐसे में एक जून 2017 से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। मंडलायुक्त के.राम मोहन राव के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
ऐसे चलेगा अभियान
एक और दो जून आईआईटी से बल्केश्वर मंदिर तक
5 जून मुगल पुलिया से गोबर चौकी ताजगंज
6 जून रूई की मंडी चौराहे से रुई की मंडी रेलवे फाटक
7 जून पुरानी ईदगाह कॉलोनी से सत्संग भवन
8 जून महर्षिपुरम सिकंदरा
9 जून शहीद नगर विवेकानंद पार्क
12 जून सिकंदरा चौराहा
13 जून छीपीटोला से बिजलीघर
14 और 15 जून कमला नगर मैन मार्केट
16 जून ताजनगरी फेज वन
17 और 19 जून रूई की मंडी चौराहे से स्पीड कलर लैब
20 और 21 जून हरीपर्वत से दिल्ली गेट
22 जून यमुना किनारा रोड से दरेसी

2016 में चला अभियान
आगरा में अतिक्रमण ध्वस्त किए जा रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान के अल्टीमेटम के बाद लोग खुद ही अवैध निर्माण तोड रहे हैं। बीएसपी विधायक के घर के अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी दी गई थी, मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट टीम के साथ पहुंची। उन्हें देखकर बसपा विधायक गुटियारी लाल दुवेश ने खुद ही आवास के बाहर लगी फेंसिंग को तुडवा दिया।
आगरा में अतिक्रमण हटाने के लिए जोर शोर से अभियान चल रहा है। इसके लिए अलग अलग क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है, इसका शिडयूल जारी किया गया है। जिस क्षेत्र में अभियान चलाया जाता है, उससे पहले टीम आकर अवैध निर्माणों पर लाल निशान लगा देती है और खुद ही अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए समय दिया जाता है। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान के नेत्रत्व में टीम महाबली से अवैध निर्माण ध्वस्त कराती है। मंगलवार को टीम ने शाहगंज क्षेत्र में अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की, यहां बसपा विधायक गुटियारीलाल दुवेश रहते हैं, उनके आलीशान आवास के बाहर फैंसिंग लगी हुई है। इस पर लाल निशान लगाया गया था, टीम उनके आवास पर पहुंची तो उन्होंने अतिक्रमण ध्वस्त न करने के लिए कहा, लेकिन टीम ने चेतावनी के बाद भी अवैध निर्माण न हटाने पर महाबली चलाने के लिए कह दिया, इसे देख विधायक ने अपने कर्मचारियों से फैंसिंग को हटवा दिया।
चौडे हो गए हैं पुराने शहर के सकरे रोड
अतिक्रमण अभियान के बाद पुराने शहर के सकरे रोड चौडे हो गए हैं। लगडे की चौकी मंदिर रोड पर जहां एक कार के आने से जाम लग जाता था, अब वहां एक सात तीन कार निकल सकती हैं। रावत पाडा, पीपल मंडी, बल्केश्वर सहित पुराने शहर के रोड चौडे हो गए हैं।

पॉलिथिन पर भी हो सख्ती
अतिक्रमण अभियानर के साथ ही पॉलिथिन के इस्तेमाल करने पर सख्ती होनी चाहिए। इस तरह का अभियान न चलने से लोग प्रतिबंधित पॉलिथिन का खुलेआम प्रयोग कर रहे हैं। इससे सबसे परेशान ऐसे कारोबारी हैं जिन्होंने पॉलिथिन का इस्तेमाल बंद कर दिया है और उनके सामने अन्य कारोबारी पॉलिथिन में सामान दे रहे हैं।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Woman live in Canada molested in Hotel by Gym trainer, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कनाडा की युवती के साथ जिम ट्रेनर...

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...