आगरालीक्स…इंग्लैंड नया टी 20 चैम्पियन. फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. फिर हीरो निकले बेन स्टोक्स
मेलबर्न में खेले गए टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल में आज इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. इंग्लैंड चैम्पियन बना है और टी 20 विश्व कप में दूसरी बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रहा है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रन का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड ने एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रन की पारी खेली जिसमें एक छक्का और पांच चौके शामिल रहे.
फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की सलामी जोड़ी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से काफी उम्मीदें थी लेकिन एक बार फिर से दोनों ने काफी धीमी शुरुआत की. रिजवान 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि आक्रामक बल्लेबाज हारिस भी आज धीमे रहे और 10 रन बनाकर वो भी आउट हो गए. कप्तान बाबर आजम ने एक या दो शॉट अच्छी लगाए लेकिन वो भी 32 रन पर आउट हो गए. शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली. इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज आज लय में नहीं दिखा. इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आदिल राशिद ने भी दो विकेट लिए और पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बन.

इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही. पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी ने अंतिम गेंद पर एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान बटलर ने पारी को संभाला, लेकिन फिल शॉल्ट भी 10 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार हो गए. 17 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलकर बटलर भी रउफ की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद बेन स्टोक्स और हैरी ब्रुक ने संभलकर पारी को संभाला और स्कोर 100 के करीब ले जाने लगे लेकिन शादाब खान ने 20 रन के स्कोर पर हैरी ब्रुक को चलता कर दिया. चौथा विकेट 84 रन पर गिरा. इसके बाद मोईल अली के साथ मिलकर बेन स्टोक्स ने पारी को विजय तक पहुंचाने में मदद की. लेकिन 7 रन शेष रहते ही मोइन अली मोहम्मद वसीम की गेंद पर आउट हो गए लेकिन इस मैच के हीरो रहे बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रन की पारी खेलकर टीम को एक ओवर पहले ही जिता दिया.