Entry in Taj Mahal will be free for three days regarding Shahjahan Urs…#agranews
आगरालीक्स…(16 February 2022 Agra News)#ताजमहल देखना चाह रहे हैं तो फ्री में देखें. तीन दिन के लिए ताजमहल में एंट्री रहेगी फ्री…मुमताज—शाहजहां की तहखाने में असली कब्रें भी देख सकेंगे.
अगर आप भी ताजमहल देखना चाह रहे हैं तो फ्री में इसको देखने का लाभ उठाएं. तीन दिन के लिए ताजमहल में एंट्री फ्री की जा रही है. दरअसल मुगल बादशाह शाहजहां का 367वां उर्स 27 फरवरी से मनाया जाएगा. उर्स तीन दिन तक चलेगा. इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुम्मद के नीचे बने तहखाने में स्थित मुमताज और शाजहां की कब्र को लोगों के लिए खोजा जाएगा. उर्स के दौरान ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी.
शाहजहां का उर्स इस बार 27 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को है. शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि इस बार बादशाह शहजहां के 367वें उर्स की तैयारी पूरी हो गई है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
इस सबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आगामी 27 और 28 फरवरी को दोपहर दो बजे से ताजमहल में एंट्री पर्यटकों के लिए फ्री कर दी जाएगी तो वहीं एक मार्च को पूरे दिन स्मारक में पर्यटक फ्री में एंट्री ले सकते हैं. उर्स को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं.