Etawah MP Ramshankar Katheria appeared in court after non-bailable warrant was issued#agranews
आगरालीक्स…(28 September 2021 Agra News) गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में हाजिर हुए इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया. देखिए वीडियो—क्या कहा रामशंकर कठेरिया ने
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं इटावा के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए की अदालत में पेश हुए। उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना आंदोलन के मामले में दर्ज केस के संबंध में कोर्ट द्वारा सांसद के खिलाफ सोमवार को दोबारा वारंट जारी किया गया था. सांसद कठेरिया समेत अन्य के खिलाफ आरपीएफ आगरा कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. आगरा में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं के समर्थन में कठेरिया ने 26 सितंबर 2009 में राजामंडी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान इनके द्वारा रेलवे ट्रैक को रोका गया था जिस पर तत्कालीन राजामंडी स्टेशन मास्टर ने रामशंकर कठेरिया समेत विधायक चौधरी बाबूबाल, खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के संयोजक अधिवक्ता केडी शर्मा, अधिवक्ता अरुण सोलंकी, महिला कांग्रेस नेता इंदिरा वर्मा व कुंवर शैलराज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में सांसद के बीते 13 सितंबर को विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए की अदालत में बयान दर्ज मुलजिम दर्ज हुए थे. उन्हें 23 सितंबर को अदालत में हाजिर होकर अपना पक्ष रखना था. मगर, कठेरिया के हाजिर न होने पर अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे. सांसद कठेरिया को 27 सितंबर को हाजिर होना था, लेकिन उनके फिर से हाजिर न होने पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख नियत की थी. लेकिन मंगलवार को सांसद रामशंकर कठेरिया दोपहर करीब साढ़े 12 बजे विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए की अदालत में हाजिर हुए हैं. कोर्ट ने उन्हें 30 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.