आगरालीक्स… आगरा की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की लिफ्ट में रात में एक परिवार फंस गया, 1 30 घंटे के बाद लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका, तबीयत बिगडी।
आगरा के भावना एस्टेट सिकंदरा में दूसरी मंजिल पर एफ- 222 में पूर्व क्रिकेटर नवीन गोस्वामी रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। वहां से रात 11. 15 बजे लौटे, लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर जाने लगे। लिफ्ट बीच में फंस गई। उन्होंने फोन मिलाया लेकिन सिग्ननल नहीं आ रहे थे, कुछ देर बाद सिग्नल आने पर उन्होंने बिल्डिंग के अन्य लोगों को लिफ्ट बीच में बंद होने की जानकारी दी।
1 .30 घंटे बाद लिफ्ट से निकले बाहर, हुए बेहोश
बिल्डिंंग के लोगों को पता चला तो वे आ गए, लेकिन लिफ्ट को खोला नहीं जा सका। सुरक्षा कर्मी भी मदद नहीं कर सके। स्थानीय लोगों ने करीब 1 30 घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट को खोला, लिफ्ट का एक हिस्सा थोडा से खुल गया, उसमें ईट लगाई। इसके बाद एक के बाद एक नवीन गोस्वामी और उनके परिजन को बाहर निकाला। नवीन गोस्वामी लिफ्ट से बाहर निकलते ही बेहोश हो गए। कुछ देर बाद उन्हें होश आया।
सदमे में परिवार, सोसायटी के अध्यक्ष पर आरोप
लिफ्ट में 1 .30 घंटे तक फंसे रहने से परिवार सदमे में है, पूर्व क्रिकेटर नवीन गोस्वामी का आरोप है कि सोसायटी के अध्यक्ष द्वारा लिफ्ट को सही नहीं कराया जा रहा है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लिफ्ट की टेम्परेरी मरम्मत करा दी जाती है। इस हादसे के बाद भी टेम्परेरी मरम्मत कराई जा रही थी, उसे रुकवा दिया है।