आगरालीक्स.. आगरा में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर पर उनकी पत्नी ने अप्राक्रतिक यौन संबंध बनाने और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है, इसमें बशीर की मां और बहन को भी आरोपी बनाया गया है। इससे पहले पूर्व विधायक भुटटो के भाई की पत्नी रुबीना ने फर्जी निकाहनामा के मामले में दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया है।
आगरा के गौबर चौकी निवासी नगमा का निकाह 2011 में चौधरी बशीर से हुआ था, उनके दो बेटे हैं। 2013 में भी बशीर पर मारपीट और प्रताडित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। वह मायके में रह रही थी, बशीर ने उसे अपने घर बुला लिया, आरोप है कि शनिवार को सास रशीदा बेगम और ननद मेहजवीन के साथ बशीर ने मारपीट की। चाकू से हमला किया, एसएसपी अमित पाठक से शिकायत के बाद नगमा को ससुराल से मुक्त कराया गया था। इस मामले में नगमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर मंटोला का कहना है कि मेडिकलकी रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
30 अगस्त को हुआ मुकदमा
30 अगस्त 2018 को आगरा के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली के थाना विकासपुरी में पूर्व विधायक चौधरी बशीर के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर निकाहनामा तैयार करने के आरोप लगाते हुए आगरा के पूर्व विधायक जुल्लिफकार अहमद भुटटो के छोटे भाई कामिल कुरैशी की पत्नी रुबीना ने मुकदमा दर्ज कराया है।
आगरा के पूर्व विधायक जुल्लिफकार अहमद भुटटो के छोटे भाई कामिल कुरैशी की पत्नी रुबीना ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीडन और घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। वह अपने बेटे के साथ दिल्ली में रह रही है,
इस मामले में दिल्ली की कोर्ट में भरण पोषण का केस चल रहा है। पति ने इसी साल तलाक के कागजात भेज दिए थे।
निकाह का दावा
ऐसे में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के कई आॅडियो टेप और निकाहनामा के दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें चौधरी बशीर दावा कर रहे हैं कि आगरा के पूर्व विधायक के भाई ने एक महिला को बेटे के साथ घर से बाहर निकाल दिया, उसकी मदद करने के लिए वे आगे आए और उसके साथ निकाह कर लिया है। ऐसा कर उन्होंने नेक काम किया गया, वे अपनी पत्नी गजाला को तलाक दे चुके हैं, उस बारे में आॅडियो में कहा है कि अपनी पत्नी गजाला को किसी कारण से तलाक दिया था लेकिन पूर्व विधायक के भाई ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए घर से बाहर निकाल दिया यह अच्छा काम नहीं है। उससे शादी कर उन्होंने नेक काम किया है।