आगरालीक्स ….आगरा में बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा कि बसपा सरकार में अब हरिजन एक्ट का दुरुपयोग नहीं होगा, ब्राहमण और क्षत्रिय समाज के लोगों को बसपा सरकार में सम्मान भी दिया जाएगा।
शनिवार को एमएम फार्म हाउस, राजपुर चुंगी में बसपा के ब्राहमण, क्षत्रिय समाज के भाईचारा सम्मेलन में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का चुनाव से पहले सर्व समाज का वोट न मिलने की चिंता का दर्द झलका, उन्होंने कहा कि ब्राहमण समाज को बसपा सरकार ने तवज्जो दी है, आगे भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली के बिल कम कर दिए जाएंगे और 24 घंटे बिजली मिलेगी, यह काम बसपा की सरकार बनने के साथ ही कर दिया जाएगा। ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को अपनी ताकत पहचाननी चाहिए और राजनीति में अपनी ताकत दिखाने के लिए एकजुट होना होगा। पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने ब्राहमण जाति के वोट मांगे। जोन कोआॅर्डिनेटर सुनील चित्तौड, आजाद सिंह, जिलाध्यक्ष प्रमोद रैना सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Leave a comment