आगरालीक्स…आगरा में खुला लड्डू गोपाल का एक्सक्लूसिव शोरूम Agarwal’s Puja Creation. जन्माष्टमी पर कान्हा के श्रृंगार की एक से बढ़कर एक वैरायटी. फोटोज देखें-आपका मन हो जाएगा खुश
जन्माष्टमी ब्रज का प्रमुख त्योहार है और लोग घर-घर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाते हैं. लड्डू गोपाल, राधा जी, लड्डू गोपाल की पोशाकें, हिंडोले लाने के लिए लोग वृंदावन या मथुरा की तरफ जाने का मन बनाते हैं. लेकिन आगरा में एक ऐसा शोरूम खुला है जो कि इस बार आपकी जन्माष्टमी को इस बार खास बना सकता है. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को विशेष डिजाइनर पोशाकों और उनके लिए हिंडौले लाने के लिए आपको वृंदावन या मथुरा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पोशाकों, हिंडोलों, लड्डू गोपाल की एक से बढ़कर एक वैरायटी अब आपको आगरा के इस शोरूम में आसानी से उपलब्ध होगी.

आगरा के रामनगर कॉलोनी चर्च रोड स्थित रामरघु आर्केड के अपर ग्राउंड फ्लोर पर दो दिन पहले ही Agarwal’s Puja Creation की शानदार ओपनिंग हुई है. ये आगरा का शायद एकमात्र ऐसा शोरूम है जिसमें आपको पूजा से संबंधित छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सभी आइटम्स आसानी से मिल जाएंगे. शोरूम संचालिका जूही गोयल ने बताया कि हमारे यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उनके श्रृंगार से लेकर अन्य गिफ्ट आइटम्स, मूर्तियों की कई एक्सक्लूसिव वैरायटी लाई गई है, जो कि आपको वृंदावन में ही मिल सकती है.

इन आइटम्स में है स्पेशल वैरायटी
कान्हा को सजाने के लिए मोती की माला, मुकुट बांसुरी, हाथ में पहनने वाले कड़े, मोरपंख सहित सबकुछ नए कलेवर में उपलब्ध है
सिंहासन और हिंडोले
पोशाकों की कई खूबसूरत से खूबसूरत वैरायटी
वृंदावन की पगड़ी
झूला
रेशम की गद्दी, तकिया
कृष्ण के लिए कूलर, पंखा
ज्वेलरी, परफ्यूम, गंगाजल और आरती थाल

Contact
Agarwal’s Puja Creation
Shop No., UG-01,
Upper Ground Floor, Ram Raghu Arcade
Ram Nagar Colony, Church Road, Agra 282002
7409965217, 7830166232
- 13 August 2022 Agra News
- Agarwal's puja creation Agra
- Agarwal's puja creation open in agra
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Exclusive Agarwal's Puja Creation showroom of Laddu Gopal opens in Agra
- Janmashtami 2022 Agra
- Laddu gopal showroom agra