आगरालीक्स ..आगरा के एक बडे बिल्डर को धमकी दी है, उससे रुपये मांगे गए हैं, दहशत में आए बिल्डर ने पर सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बिल्डर व होटल कारोबारी भगत सिंह बघेल को कई दिनों से धमकी मिल रहीं थी, उसे राजेश नाम का युवक धमकी दे रहा था और पांच लाख रुपये मांगे थे। कई दिन से धमकी मिलने से बिल्डर दहशत में आ गया। बिल्डर ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, इसके बाद गुरुवार को थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, जिससे धमकी देने वाले को पकडा जा सके।
18 फरवरी 2018 को कारोबारी की पत्नी को प्रेमिका ने दी धमकी
18 फरवरी 2018 को आगरा के एक बडे कारोबारी की पत्नी को उसकी प्रेमिका ने फेसबुक पर धमकी दी है, लिखा है कि वह अपने पति को छोड दे, क्योंकि वह उससे प्यार करता है, ऐसा नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा।
आगरा की पॉश कॉलोनी कमला नगर के दवा कारोबारी की मई 2015 में शादी हुई है। शादी के बाद से कारोबारी देर रात तक वीडियो कॉलिंग करता था, वीडियो कॉलिंग करते हुए कारोबारी की पत्नी ने देख लिया। इसे लेकर घर में रार होने लगी, कारोबारी की पत्नी ने मोबाइल खंंगाला तो वीडियो कॉलिंग करने वाली महिला का पता चल गया।
अपने पति को छोड दे नहीं तो जान चली जाएगी
कारोबारी की पत्नी को उसकी प्रेमिका के बारे में पता चलने के बाद उसने उसे रोकने के प्रयास किए। पहले पति को समझाया, वह नहीं माना तो पति की प्रेमिका को समझाने के लिए फोन किया, उसके पति की प्रेमिका जयपुर की रहने वाली है। प्रेमिका ने उसे पहले फोन पर धमकाया। फेसबुक पर भी धमकी दी। प्रेमिका ने फर्जी नाम से फेसबुक आईडी बनाई है। कारोबारी की प्रेमिका तलाक लेने का दबाव बना रही है, उसने कारोबारी की पत्नी के घरवालों को भी धमकाया। प्रेमिका ने व्हाट्स एप पर मैसेज भेजा कि उसके प्रेमी को छोड़ दे नहीं तो जान चली जाएगी।
थाने पहुंचा मामला
दवा कारोबारी सामाजिक संगठन से जुडा हुआ है। युवती का आरोप है कि उसका पति प्रेमिका के संपर्क में रहता है। इसका विरोध करने पर कई बार मारपीट कर चुका है। उसके समझाने के बाद भी वह नहीं माना और उसकी प्रेमिका धमकी देने लगी तो वह थाने पहुंच गई। महिला थाने में शिकायत करने के साथ ही परिवार परामर्श केंद्र में भी शिकायत की है।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत आई है। जांच की जाएगी। दूसरे पक्ष को बुलाया गया है। इस संबंध में मुकदमा नहीं लिखा गया है। परिवार परामर्श केंद्र में पहले दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। अभी पति का पक्ष पुलिस के सामने नहीं आया है।