Face Protector shield to protect from Corona Virus Droplet in Agra
आगरालीक्स.. आगरा में फेस प्रोटेक्टर शील्ड से कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। यहां कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं। कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे तमाम देशों में वायरस की सूक्ष्म ड्रॉपलेट से बचने के लिए फेस प्रोटेक्टर शील्ड इस्तेमाल किए जा रहे हैं। मगर, यह महंगे हैं, आगरा के युवा उद्यमी ने बहुत सस्ती दर के साथ आरामदायक फेस प्रोटेक्टर शील्ड तैयार की है। यह शील्ड जिला अस्पताल में कोरोना फाइटर्स को दी गई।
श्री जी प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड, नोर्थ विजय नगर कॉलोनी के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अपने चेहरे को ड्रॉपलेट से बचाना है। इसके लिए कई देशों में फेस प्रोटेक्टर शील्ड इस्तेमाल किए जा रहे हैं, इनकी कीमत 200 से 250 रुपये तक है। ऐसे में सस्ती और आरामदायक फेस प्रोटेक्टर शील्ड तैयार की है। इसकी कीमत 40 रुपये तक है। यह पूरे चेहर को ढक लेगी, फेस प्रोटेक्टर शील्ड को आराम दायक बनाने के लिए माथे के जिस हिस्से पर इसे बांधा जाएगा वहां फोम लगाया गया है। चेहरे को कवर करने के लिए फाइबर की सीट है। इससे पूरा चेहरा कवर हो जाएगा। फेस प्रोटेक्टर शील्ड को एक बार इस्तेमाल करने के बाद घर में उपलब्ध सेनेटाइजर से सेनेटाइज कर सकते हैं। इसके बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
धीरज अग्रवाल, डायरेक्टर मोबाइल नंबर 9897080345,
7017158688, 0562 4058820
श्री जी प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड