Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Fake & Drugged Factory Exposed in Agra : Codeine syrup made by Sugar, Alprazolam Tablet by Starch, Full Detail #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Fake & Drugged Factory Exposed in Agra : Codeine syrup made by Sugar, Alprazolam Tablet by Starch, Full Detail #agra

आगरालीक्स….. आगरा में दो फैक्ट्री पर मारे गए छापे में बड़ा खुलासा, चीनी से बन रहा था सिरप, स्टार्च से टैबलेट। 107 बोरों में दवाएं और सिरप जब्त। छह को भेजा जेल। ऐसे चल रहा था नेटवर्क।

आगरा में शनिवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने बिचपुरी और श्री राधा कृष्णा एजुकेशन इंस्टिट्यूट के परिसर केअंदर प्राची टावर सिकंदरा में छापा मारकर दो अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी। ये फैक्ट्री आईकॉन सिटी निवासी विजय गोयल और उसके साझेदारी बोदला निवासी नरेंद्र शर्मा द्वारा संचालित की जा रही थी। इन फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के सिरप और टैबलेट तैयार किए जा रहे थे, इन टैबलेट और सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
चीनी से बनाते थे सिरप और स्टार्ज से टैबलेट
ड्रग डिपार्टमेंट की छानबीन में सामने आया है कि चीनी और एसेंस मिलाकर सिरप तैयार किया जाता था, सिरप पर पुरानी तिथि के लेबल लगाए जाते थे, फेंसेडिल सहित सात तरह के कोडीन युक्त सिरप बनाए जाते थे। कोडीन युक्त सिरप को नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जबकि टैबलेट तैयार करने के लिए स्टार्च और कैल्शियम पाउडर इस्तेमाल किया जाता था। टीम ने दोनों फैक्ट्री से डाइवेसिक कैल्शियम पाउडर, फार्मास्युटिकल एक्सीपिएंट, अल्प्राजोलम, नारंगी पाउडर, माइक्रो क्रिस्टालाइन एलुलोस, एल्युमिनियिम फाइल पैकिंग, पाइराजोनिक सिलिका, टेलकम पाउडर, सोडियम स्टार्च ग्लाइको, लेक्टोसमोनो हाईड्रेड, ड्राईसाइक्लोनिन हाहड्रो क्लोराइड जब्त किया है।
आठ लाख कैश, दो गाड़ी और 107 बोरे में दवाएं जब्त, जेल भेजा
टीम ने आठ लाख कैश, दो गाड़ी के साथ ही 107 बोरे में दवाएं और सिरप जब्त किए हैं। जबकि 27 दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। टीम ने सरगना विजय गोयल की पत्नी को अरेस्ट कर लिया है लेकिन विजय गोयल फरार है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि मामले में गिरफ्तार अजीत पाराशर, रोहित, रेखा गोयल, नरेंद्र शर्मा, दीवान सिंह, मुकेश कुमार और सनी राज को रविवार जेल भेज दिया गया।
ये दवाएं की गईं जब्त
टेबलेट एल्प्रासेफ और एल्जोसेफ 1.24 लाख, 242 किलाेग्राम कच्चा माल, 32 किलोग्राम पैकिंग माल, फेंसीड्रिल, कोडिस्टार, कफकेयर, आनरेक्स 6200, खाली शीशी 3744, सिपर बाक्स 20, प्लास्टिक टैंक 200 लीटर, 500 लीटर का मिक्सिंग टैंक दवाएं बिचपुरी स्थित फैक्ट्री से जब्त की गईं।
फेंसेडिल सिरप,ओसीरेक्स सिरप, ओनेरेक्स सिरप 550 शीशी, 8880 पैक नशीली गोलियां, 600 बिना प्रिंट अल्प्रासेफ बिना पैक और बिना लेबल नारंगी रंग की  32 किलोग्राम टेबलेट, नशीली गोली बनाने में प्रयोग किया जाने वाला विभिन्न प्रकार का पाउडर और रसायन 700 किलोग्राम। सिकंदरा स्थित फैक्ट्री से जब्त किए गए।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Weather forecast for today#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : होली पर आगरा में मौसम कैसा रहेगा जानें।...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 13th March 2025 #Agra

आगरालीक्स….Agra News : 13 मार्च का प्रेस रिव्यू तीन आईआईटी, दो आईआईएम...

आगरा

Agra News: Five new leprosy patients were found in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पांच नये कुष्ठ रोगी मिले. स्वास्थ्य विभाग ने 4330 घरों...

बिगलीक्स

Raipur News : Rs 1.50 crore cash found from Inova, Driver from Agra & Mathura arrested#Raipur

रायपुरलीक्स…Raipur News : आगरा के युवक की कार से मिले 1.50 करोड़...

error: Content is protected !!