आगरालीक्स …आगरा में घी के बाद अब नकली गुलाब जल पकडा गया है, बडे स्तर पर नकली गुलाब जल तैयार हो रहा है, टीम ने छापा मारकर गुलाब जल के साथ ही उसे पैक करने के लिए रखी बोतल जब्त कर ली हैं। यह एक प्रतिष्ठित ब्रांड के नाम से बनाया जा रहा था।
आगरा के खंदौली में शनिवार दोपहर में पुलिस ने टीम के साथ छापा मारा, फैक्ट्री में मारे गए छापे से खलबली मच गई, वहां काम कर रहे कर्मचारी भागने लगे। पुलिस ने छापे में नकली गुलाब जल और शीशी जब्त की हैं। फैक्ट्री संचालक से पूछताछ की जा रही है।
इसलिए इस्तेमाल होता है गुलाब
गुलाबजल में कई बेहतरीन गुण होते हैं, जिनकी मदद से यह त्वचा की देखभाल का बेहतरीन उत्पाद बनता है। इसका प्रयोग कई सौन्दर्य उत्पादों में किया जाता है। गुलाबजल घर पर भी बनाया जा सकता है और बाज़ार से भी खरीदा जा सकता है। घर पर बनाने के लिए ताज़े गुलाब की पंखुड़ियों को शुद्ध पानी के एक पात्र में डालें और दो से तीन हफ़्तों तक धूप में रखें। एक और तेज़ तरीका है जिसके अंतर्गत गुलाब की पंखुड़ियों को शुद्ध पानी में डालकर गर्म किया जाता है और तब तक आंच पर रखा जाता है, जब तक पानी आधा ना हो जाए। अब इन पंखुड़ियों को ठंडा होने दें और छान लें।
आठ क्विंटल घी जब्त किया
आगरा में नकली घी बनाने वाले फैक्ट्री पकडी गई है, इसमें एक दो नहीं 825 क्विंटल तैयार नकली घी सीज किया गया है। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
गुरुवार को एफएसडीए की टीम ने फाउंड्रीनगर के गोकुल नगर स्थित श्री बिहारी जी फूड इंडस्ट्रीज के यहां छापा मारा। यहां घी तैयार किया जा रहा था। अभिहीत अधिकारी विनीत कुमार के मुताबिक फैक्ट्री में वनस्पति, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और एसेंस मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था। फैक्ट्री के संचालक लंगड़े की चौकी निवासी अनिल अग्रवाल हैं।
टीम ने मौके से बरामद चार क्विंटल वनस्पति, तीन हजार लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, एक कुंटल 525 किलोग्राम तैयार नकली घी को सीज किया। इसके अलावा घी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, एसेंस के सैंपल लिए। इनको जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। छापा मारने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामचंद्र यादव, स्वशंख, विवेक मौर्य शामिल रहे।
Leave a comment