आगरालीक्स ….आगरा की युवती का आरोप पति, ससुर, जेठ, जेठानी एक टेबल पर बैठकर शराब पीते हैं, उससे भी शराब पीने की कहते हैं। मना करने पर मारपीट।
आगरा में हर रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए काउंसिलिंग की जाती है। इस रविवार 120 कपल्स को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया था, इसमें से 45 कपल्स काउंसिलिंग के लिए आए।
पत्नी का आरोप पति शराब पीने का बनाते हैं दबाव
काउंसिलिंग के दौरान युवती ने बताया कि आठ साल पहले शादी हुई थी, सात साल की बेटी है। पति एक दवा कंपनी में एमआर हैं। परिवार में एक ही टेबल पर बैठकर सभी शराब पीते हैं। शाम को पति, ससुर, जेठ और जेठानी एक टेबल पर बैठ जाते हैं और शराब पीते हैं। उससे भी शराब पीने की कहते हैं, युवती का कहना है कि कई बार पति और ससुरालीजनों को समझाया कि बेटी बढ़ी हो गई है। इसके सामने शराब ना पीया करें, बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा, इसके बाद भी नहीं मानते हैं।
काउंसलर अमित गौड़ का कहना है कि इस मामले में पति पत्नी को समझाने का प्रयास किया गया, पति का कहना है कि घर पर सब शराब पीते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है, किसी दूसरे पर शराब पीने का दबाव नहीं बनाते हैं। दोनों के बीच सुलह न होने पर दोबारा बुलाया है। 45 कपल्स में से 16 के बीच समझौता हो गया, सात मामलों में मुकदमा दर्ज करने और बचे हुए अन्य मामलों में आगे की तिथि दी गई है।