Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Father did Pinddan of living daughter, printed condolence message in Agra region…#agranews
आगरालीक्स….27 जून को है बेटी की शादी, 25 जून को पिता ने गंगाघाट जाकर कर दिया जीते जी उसका पिंडदान…जानें क्या है मामला
फिरोजाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जो कि लोगों को थोड़ा अजीब लग रहा है. अजीब होने का कारण ये है कि बेटी के प्रेम विवाह से नाराज एक पिता ने जीते जी उसका पिंडदान कर दिया है जबकि 27 जून को बेटी की शादी है. पिता ने पिंडदान के लिए बाकायदा शोक संदेश छपवाकर अपने रिश्तेदारों और इष्ट मित्रों को निमंत्रण भी दिया. इसके बाद 25 जून को गंगा घाट पर जाकर उसका पिंडदान कर दिया. बेटी बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका है.
बताया जाता है कि बेटी के प्रेम संबंध पड़ोस के रहने वाले एक युवक से हो गए. इधर पिता अपनी बेटी के लिए योग्य वर तलाश कर रहा था लेकिन जब उसे बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसने बेटी को बहुत समझाया. परिवार के अन्य सदस्यों ने भी युवक के सजातीय न होने का हवाला किया लेकिन बेटी अपनी जिद पर अड़ी रही और वह 20 मई को घर से प्रेमी संग चली गई.
बेटी के इस कदम से पिता ही नहीं पूरा परिवार टूट गया. बेटी की शादी 27 जून को एक मैरिज होम में है. जहां वर पक्ष पूरे विधि विधान से विवाह कर रहा है. ऐसे में बेटी के विवाह से पहले ही पिता ने शोक संदेश छपवाकर अपने रिश्तेदारों व मित्रों को निमंत्रण दे दिया और 25 जून को जाकर कासगंज के सोरोजी गंगाघाट पर विधि विधान से उसका पिंडदान कर दिया.
शोक संदेश में बेटी को कुपुत्री लिखा गया है और स्वर्गलोक गमन की जगह नरकलोक गमन प्रकाशित है. इसके साथ ही ये भी लिखा है कि ईश्वर ऐसी बेटी किसी को न दे.