आगरालीक्स…(29 June 2021 Agra News) आगरा में फंदे पर झूलता मिला एक पिता. तीन दिन बाद आनी है दो बेटियों की बारात. पुलिस कर रही जांच…
डौकी का मामला
आगरा में एक व्यक्ति पेड़ पर लटका मिला. दो जुलाई को उसकी दो बेटियों की शादी है. मामला थाना डौकी के नवामील गोपाल गार्डन के पास का है. मंगलवार सुबह यहां पर एक अमरूद के पेड़ पर एक व्यक्ति को फंदे पर लटका हुआ लोगों ने देखा. इसकी पहचान पास के ही रहने वाले जगदीश के रूप में की गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा. इधर मृतक जगदीश की पत्नी व अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए. बताया जाता है कि जगदीश घुमंतू जाति का है और वह यहीं अपने परिवार के साथ रहता था. इधर मौके पर एसआई सर्वेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
दो जुलाई को दो बेटियों की शादी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जगदीश पुत्र अतर सिंह की दो बेटियों की बारात तीन दिन बाद दो जुलाई को आनी है. मृतक जगदीश की पत्नी के अनुसार उसकी एक बेटी प्रीति की बारात दाऊजी मथुरा से तथा दूसरी बेटी काजल की फिरोजाबाद से बारात आनी है. जगदीश की मौत का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर पत्नी मीरा का रो—रोकर बुरा हाल है. परिवार को चिंता है अब उसकी बेटियों की शादी कैसे होगी.