आगरा के पिनाहट के गांव जनवेदपुरा के एसपीबी जूनियर हाईस्कूल मेें गोपीपुरा निवासी किसान कालीचरन की बेटियां सोनी (कक्षा छह), सपना (कक्षा चार) और बेटा मोहित (कक्षा दो) में पढ़ते हैं। शुक्रवार की दोपहर दो बजे वह इनकी फीस जमा करने स्कूल गए। घरवालों ने बताया कि कालीचरन ने तीन बच्चों में से एक की फीस माफ करने का आग्रह किया। इसी पर स्कूल संचालक रामसेवक और बीरी सिंह से उनका विवाद हुआ फिर हाथापाई शुरू हो गई। स्कूल संचालक ने शिक्षकों के साथ कालीचरन पर हमला बोल दिया। वह बचने को भागे तो उन्हें स्कूल परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा गया। इतना कि कालीचरन ने वहीं दम तोड़ दिया।
बिना मान्यता के चल रहा स्कूल सील
एसपीबी स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है। इस घटना के बाद स्कूल को सील कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी कॉलेज संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
Leave a comment