
5 से 15 हजार फीट की छलांग की ट्रेनिंग
धौनी को पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल आगरा में सात दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी, ट्रेनर उन्हें डमी विमान से पैरा जंपिंग की प्रेक्टिस कराई जाएगी। इसके बाद आठवें दिन उन्हें मलपुरा डॉपिंग जोन में पैरा जंपिंग ग्राउंड पर जंप करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें जंप करने की ट्रेनिंग सात दिन और दी जाएगी। 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद उन्हें पांच जंप करनी है। उन्हेंं पांच हजार से 15 हजार पफीट से छलांग लगाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें चार चंप दिन में और एक चंप रात में लगानी है। इसमें सफल होने के बाद पैरा ट्रूपर बन जाएंगे।
धौनी का पैराशूट होगा 22 किलो का
धौनी एडीआरडीई के राउंड कैनोपी स्टेटिक लाइन पैराशूट से छलांग लगाएं, इसका वजन 22 किलो है। यह सिंथेटिक नहीं है, इसमें कई अन्य पदार्थ हैं, जिससे पैराट्रूपर्स के कुछ देर हवा में रहने के बाद यह खुल जाता है।
चार साल पहले बने लेफ्टिनेंट कर्नल
महेंद्र सिंह धौनी को नवंबर 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल मानद उपाधि दी गई। इसके बाद से ही धौनी कमांडो टेनिंग लेना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट में बिजी होने से उन्हें मौका नहीं मिल सका।
Leave a comment