आगरालीक्स…पबजी छोडिए इसी महीने आ रहा है अक्षय कुमार का फौजी वीडियो गेम. तीन मिनट के वीडियो में देखिए भारत और चीन के सैनिकों में जबर्दस्त तनातनी.
26 जनवरी को होगा जांच
भारतीय गेमिंग कंपनी NCORE गेमिंग और फिल्म स्टार अक्षय कुमार द्वारा तैयार किए गए वीडियो गेम FAU-G की लांचिंग आगामी गणतंत्र दिवस पर होगी. पिछले दिनों चीन के साथ सीमा पर तनाव के कारण देश में चीनी वीडियो गेम पब जी पर बैन लगा दिया गया था. तभी से FAU-G गेम तैयार कने का फैसला लिया गया था.
इसके टीजर तो पहले ही जारी किए जा चुके हैं. अब एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें लदृाख में भारत और चीन के बीच तनातनी को दिखाया गया है. पहले जारी किए गए टीजर में चीनी सैनिकों के साथ हाथापाई दिखाई गई थी. लेकिन हाल ही में जारी वीडियो में भारत और चीन के सैनिकों को एक दूसरे पर असाल्ट रायफलों से फायरिंग करते हुए दिखाया गय है. गेम के संवाद अंग्रेजी और पंजाबी में है.
थीम सांग भी
तीन मिनट के इस वीडियो में इस गेम का थीम सांग भी सुना जा सकता है जो बैक ग्राउंड में चलता है. 26 जनवरी को लांचिंग के साथ ही यह गेम डाउनलोड किया जा सकेगा. बता दें कि बीते वर्ष दिसंबर में इस गेम के प्री रजिस्ट्रेशन शुरू कराया गया था और कंपनी ने दावा किया था कि 24 घंटे में दस 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसका प्री रजिस्ट्रेशन कराया था.