आगरालीक्स…सेंट जाॅन्स काॅलेज में खुली फेडरल बैंक की ब्रांच…स्टूडेंट्स के साथ आम लोगों को भी मिल सकेगा बैंकिंग सेवाओं का लाभ.

एमजी रोड स्थित फेडरल बैंक ने अपना विस्तार पटल सेंट जोंस डिग्री कॉलेज में खोल दिया है. पटल खुलने से बैंकिंग सेवाओं का लाभ छात्र-छात्राओं के साथ आम लोग भी ले सकेंगे. विस्तार पटल के उद्घाटन मौके पर राजीव चंद, सेंट जोंस प्राचार्य एसपी सिंह, फेडरल बैंक के जोनल हैड रवि रंजीत मौजूद रहे.