Sunday , 13 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Fetal sex test racket caught in Agra: 8 sent to jail…read full news of big racket#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Fetal sex test racket caught in Agra: 8 sent to jail…read full news of big racket#agranews

आगरालीक्स…आगरा से कई राज्यों में चल रहा भ्रूण लिंग परीक्षण का रैकेट. रैकेट में शामिल आईएमए का सदस्य और एक बड़े हॉस्पिटल का संचालक डॉक्टर हुआ फरार, मुख्य आरोपी सरिता सहित आठ को भेजा जेल…पढ़ें पूरी खबर

रैकेट के आठ आरोपियों को भेजा जेल
शनिवार को आगरा के एत्मादृदौला और अछनेरा में भ्रूण लिंग परीक्षण के बड़े नेटवर्क को पकड़ा था. टीम ने इस मामले में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को घर ले जाकर गर्भवती महिला के गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण करने वाली महिला और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया. चार पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त की हैं. इस मामले में पुलिस ने रविवार को रैकेट की मुख्य आरोपी और सरगना सरिता निवासी टीवाईसी फेस द्वितीय एत्मादृदौला आगरा सहित आठ आरोपियों को जेल भेज दिया है. एत्मादृदौला में भ्रूण लिंग परीक्षण को अंजाम दे रहे प्रिया हॉस्पिटल का संचालक डॉ. राजीव कुमार फरार है. बताया जाता है कि सरिता प्रिया हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम कर रही थी और इस बड़े काम को अंजाम दे रही थी.

गैंग की मुख्य आरोपी सरिता

इन लोगों को भेजा जेल
पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को जेल भेजा है उनके नाम हैं:—
योगेंद्र उर्फ बनिया पुत्र छोटेलाल निवासी रहपुरा अहीर थाना अछनेरा
जोगेंद्र पुत्र रामबाबू निवासी रहपुरा अहीर थाना अछनेरा
बंटी उर्फ मोन पुत्र सियाराम निवासी नगला मुल्ली थाना सिकंदरा आगरा
धीरज पुत्र मेहंदीलाल निवासी मकान नंबर 12/389 महावीर पुरा, कोतवाली मुरैना, मध्य प्रदेश
रंजीत पुत्र करतार सिंह निवासी न्यू कॉलोनी उरावली थाना सिरौल, ग्वाालियर मध्य प्रदेश
भरत सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी सिगोरा पुरा बसई नवाब के पास कुलारी धौलपुर राजस्थान
भरत सिंह ​पुत्र रमेशचंद्र ​निवासी सिगोरपुरा बसई नवाब के पास कुलारी धौलपुर, राजस्थान
सरिता पत्नी उमेश सिंह निवासी टीवाईसी फेस द्वितीय एत्मादृदौला आगरा

पुलिस ने इन सभी को भी भेजा जेल

ये लोग हैं फरार
पुलिस की पकड़ से रैकेट के पंकज तिवारी व डॉ. राजीव कुमार अभी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश के लिए दबिश दे रही है. डॉ. राजीव कुमार प्रिया हॉस्पिटल का संचालक है. ये इंडियन मेडिकल एसोसिएश (आईएमए) के सदस्य भी हैं.

पढ़े पूरा मामला
एसटीएफ व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार 20 मार्च को सूचना मिली कि एक डॉक्टर द्वारा अवैध भ्रूण लिंग जांच का कार्य किया जा रहा है. इस सूचना पर डॉ. आरके अग्निोहोत्री और डॉ. नंदन सिंह द्वारा एसटीएफ आगरा इकाई के प्रभारी निरीक्षण हुकुम सिंह व एसीएम तृतीय के नेतृत्व में घ्ज्ञटनास्थल ग्राम रहपुरा अहीर थाना अछनेरा के निवासी योेंद्र सिंह उर्फ बनिया पुत्र छोटेलाल के घर दबिश देकर दो पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जिन पर अवैध भ्रूण लिंग की जांच धीरज द्वारा की जा रही थी. यहां एक तीन माह की गर्भवती महिला का परीक्षण किया जा रहा था. पुलिस ने यहां से योगेंद्र सिंह उर्फ बनिया, जोगेंद्र सिंह पुत्र रामबाबू, बंटी उर्म मोहन सिंह ​व धीरज को को अरेस्ट किया. पूछताछ में इन्होंने बताया कि बाहर खड़ी एक स्विफ्ट कार जिसके अंदर एक अल्ट्रासाउंड मशीन रखी हुई है. टीम ने गाड़ी में बैठे रंजीत सिंह वभरत सिंह के साथ गाड़ी और उसमें रखी पोर्टेबल मशीन को बरामद कर लिया. पकड़े गए व्यक्ति धीरज ने बताया कि हमारे साथ सरिता पत्नी उमेश सिंह निवासी ट्रांस यमुना आगरा में प्रिया हॉस्पिटल के मालिक डॉ. राजीव कुमार के मकान में रहकर उनके साथ अवैध भ्रूण लिंग की जांच का कार्य करती है. टीम ने सूचना के बाद दबिश देकर सरिता को थाना एत्मादृदौला में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक चंद्रकांता भारद्वाज द्वारा अरेस्ट किया गया. सरिता के घर से एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी बरामद हुई. लेकिन मौके से पंकज तिवारी तथा डॉ. राजीव कुमार मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. अछनेरा में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण की जांच करा रही म​हिला के साथ उसके पति को भी पकड़ा गया. उसने बताया कि वह अपनी तीन माह की गर्भवती पत्नी का भ्रूण लिंग परीक्षण कराने के लिए योगेन्द्र सिंह उर्फ बनिा के पास आया था और उसे इसके एवज में आठ हजार रुपये दिए थे. पुलिस ने पकड़े गए सभी व्यक्तियों को जेल भेज दिया है तथा फरार डॉक्टर व एक और अन्य की तलाश में दबिश दे रही है.

जानकारी के अनुसार टीम ने अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले जिस रैकेट को पकड़ा है वह अलग ही तरीके से अपने काम को अंजाम दे रहा था. रैकेट द्वारा कार में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड की मशीनें रखकर एजेंट के घर ले जाते थे और 5 से 10 हजार रुपये में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण के काम को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में ये भी सामने आया है कि इन लोगों ने आठ से दस लाख रुपये तक की इन अल्ट्रासाउंड मशीनों को झांसी से खरीदा था. पुलिस मशीन विक्रेताओं की भी जानकारी कर रही है. रैकेट द्वारा आगरा सहित राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी इस तरीके के अवैध काम को अंजाम दिया जाना भी बताया गया है. ये लोग अभी तक सैकड़ों गर्भवती महिलाओं के ​भ्रूण लिंग परीक्षण कर चुके हैं. कई—कई बार तो एक दिन में 10 से 12 भ्रूण लिंग परीक्षण कराने जाते थे.

Related Articles

बिगलीक्स

Man & Mother in Law Love Story: Woman stay 5 days with son in law#Aligrah

अलीगढ़लीक्स… 11 साल छोटे दामाद के साथ पांच दिन सास रही, दामाद...

बिगलीक्स

Agra News : Homeopathic Chemist association celebrate Homeopathy day on 14th April#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में होम्योपैथी के जनक डॉ.सैमुअल फेडरीच हैनीमैन की...

बिगलीक्स

Agra News : Rajput Karani Sena protest in Delhi on 9th May on Maharan Pratap Jayanti if SP MP Ramjilal Suman Rajsabha Membership not cancelled#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में राणा सांगा जयंती पर करणी सेना ने...

बिगलीक्स

Agra News : Data collection of Fever, Cough patient in Agra #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में घर घर पहुंच रही टीम पूछ रहीं...

error: Content is protected !!