आगरालीक्स …(Agra News 27th February 2022).आगरा में एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की परीक्षा में हाईटैक नकल, बनियान में इलेक्ट्रोनिक सर्किट और ब्लूटूथ लगाकर नकल करते हुए तीन एमबीबीएस के छात्र पकड़े गए। नकल का तरीका देख दंग रह जाएंगे।
आगरा के आंबेडकर विवि के आईईटी संस्थान में शनिवार को एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल पार्ट टू की पूरक परीक्षा चल रही थी। एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला सहित अन्य कॉलेजों के 31 छात्र परीक्षा देने पहुंचे। सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू हो गई। छात्र परीक्षा देने में लग गए।
एक छात्र कुछ बोल रहा था, हो गया शक
10.30 बजे कक्ष निरीक्षक को एक छात्र कुछ बोलते हुए दिखाई दिया। उन्हें शक हो गया, वे छात्र के पास पहुंचे, उसकी तलाशी लेने लगे। इससे छात्र सहम गया। कक्ष निरीक्षक ने कर्मचारियों को भी बुला लिया, इसके बाद छात्र की तलाशी ली गई।
बनियान में मिला इलेक्ट्रोनिक सर्किट और ब्लूटूथ
आईईटी के निदेशक डॉ. वीके सारस्वत ने बताया कि छात्र की तलाशी ली गई तो बनियान में इलेक्ट्रोनिक सर्किटल लगा हुआ था, ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए एक चिप लगी हुई थी। इसके बाद अन्य छात्रों की भी तलाशी ली गई। दो और छात्रों की बनियान में इसी तरह का डिवाइस मिला। तलाशी में राहुल बाबू, सचिन और फिरोज खान को नकल करते हुए पकड़ा गया है। इनके खिलाफ यूएफएम में कार्रवाई की गई है। मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।