Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Fierce fight between Indian passengers in Thai Airways flight, video viral, will be investigated
नईदिल्लीलीक्स.. बैंकाक से कोलकाता जाने वाले थाई एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों में मारपीट मामले में बीसीएएस करेगा कार्रवाई। वीडियो वायरल।
बैंकाक से कोलकाता आ रहा था विमान
बैंकाक से कोलकाता जाने के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थाई स्माइल एयरवेज के विमान में कुछ भारतीय यात्रियों के बीच मारपीट की घटना 26 दिसंबर को हुई।
विमान में टेकऑफ से पहले हुई हाथापाई
विमान में सवार एक यात्री ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि यह घटना 26 दिसंबर को विमान के टेकऑफ के लिए रनवे पर जाने से ठीक पहले हुई थी। यह यात्री भी अपनी मां के साथ इसी विमान में सवार था।
एयर होस्टेस ने किया यात्रियों को शांत
वह कोलकाता जा रहे थे। कोलकाता के रहने वाले इस यात्री ने मीडिया को बताया कि वह अपनी मां को लेकर चिंतित था, जो उस सीट के पास बैठी थी, जहां मारपीट हो रही थी। बाद में, अन्य यात्रियों और एयर होस्टेस ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत किया। यात्री ने बताया कि यह बात स्पष्ट नहीं हुई कि आखिर मारपीट हुई क्यों थी.
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने ब्योरा मांगा
इस घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के डीजी जुल्फिकार हसन ने कहा कि, हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें कोलकाता जाने वाली थाई एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों के बीच लड़ाई दिखाई दे रही है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने संबंधित प्राधिकरण से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।