आगरालीक्स… आगरा के डॉक्टर तंबाकू छोडने के लिए अभियान चला रहे हैं, वे लोगों को तंबाकू से होने वाले कैंसर से तडपते मरीजों के उदाहरण देकर आम भाषा में समझा रहे हैं कि तंबाकू न खाएं और दूसरों को भी न खाने दें।
31 मई को देश में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा, इसके लिए आगरा के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप अग्रवाल ने सोमवार को बसंत ओवरसीज के कर्मचारियों को तंबाकू से होने वाले कैंसर के लिए जागरूक किया, कर्मचारियों ने शपथ ली कि तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे।
31 मई को आईएमए संग लें शपथ न तंबाकू खाएंगे न खाने देंगे
आगरा के डॉक्टरों का कहना है कि एक महीने में पांच से छह हजार रुपये की तंबाकू, सिगरेट और पान मसाला खा लेते हैं, यह कैंसर करता है, आओ आईएमए, आगरा के साथ शपथ लें, न तंबाकू खाएंगे न खाने देंगे। तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को शहर के लगभग 1500 स्थानों पर तंबाकू छोडने का संकल्प लिया जाएगा। इसमें डॉक्टरों के साथ नेशनल चैंबर सहित कई संस्थान शामिल होंगे।
सोमवार को हरी चटनी में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में आईएमए के सदस्यों ने बताया कि मुंह और गले के कैंसर सबसे ज्यादा उत्तर भारत में देखने को मिल रहे हैं। इसमें भी आगरा मंडल में सबसे ज्यादा केस हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज और निजी क्लीनिक पर आ रहे गले और मुंह के कैंसर के मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो रहा है, यह ऐसी बीमारी है जिसकी रोकथाम संभव है। ऐसे में तंबाकू निषेध दिवस पर सुबह छह से आठ बजे तक शहर के अलग अलग हिस्सों में 10 पार्कों में तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलवाई जाएगी। डॉक्टर यहां आने वाले लोगों को तंबाकू के नुकसान और कैंसर के बारे में जागरूक करेंगे। वहीं, सुबह 8 बजे से आईएमए, नर्सिंग होम एसोसिएशन के 1400 क्लीनिक और हॉस्पिटल, नेशनल चैंबर के सदस्यों की 400 फैक्ट्री और 200 डेंटल क्लीनिक पर तंबाकू छोडने की शपथ दिलवाई जाएगी। बेस्ट प्राइज, फीरोजाबाद रोड, एसएन मेडिकल कॉलेज और सीएमओ कार्यालय में शपथ ली जाएगी। कार्यक्रम में आएमए के प्रसीडेंट इलेक्ट डॉ. रवि पचौरी, आईएमए कोषाध्यक्ष डॉ. आकोल मित्तल, यूपी सर्जन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एचएल राजपूत, नेशनल चैम्बर के नरेन्द्र सिंह, डेंटल एसोसिएशन के डॉ. विवेक शाह, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. भूपेन्द्र प्रसाद, डॉ. पंकज नगाइच आदि उपस्थित थे।
हरीपर्वत रोड पर मानव श्रंखला
सुबह 8 से 10 बजे तक साइंटिफिक पैथोलौजी लैब, हरीपर्वत पर मानव श्रंखला बनाई जाएगी, यहां पैरामेडिकल के छात्र लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक करेंगे, उन्हें पेम्प्लेट वितरित की जाएंगी। लक्ष्य शहर के कम से कम एक लाख लोगों से शपथ दिलवाने का है, जिससे लोग तम्बाकू के नुकसानों से बच सकें।
यहां सुबह छह से आठ बजे तक तंबाकू छोड़ने की शपथ
पालीवाल पार्क, रामबाग, कमला नगर में जनक पार्क, दयालबाग में खेलगांव, न्यू आगरा कम्युनिटी हॉल, आवास विकास में सेंट्रल पार्क, सुभाष पार्क (एमजी रोड), शाहजहां पार्क (ताजमहल के पास), एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम, सदर में कंपनी गार्डन।
Leave a comment