आगरालीक्स (15th September 2021 Agra News)… आगरा के डिग्री कॉलेजों मेें प्रवेश के लिए मारामारी. बीकॉम के लिए आए इतने आए आवेदन.
240 सीटों के लिए 2198 आवेदन
इंटर के बाद अब छात्रों में डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए मारामारी बची है। सेंट जोंस कॉलेज में बीकॉम की 240 सीटें हैं। इसके लिए 2198 आवेदन मिल चुके हैं। इसकी लिस्ट एक—दो दिन में जारी की जा सकती है।
बीएससी में 180 सीटें
सेंट जोंस कॉलेज में बीएससी गणित की 180 सीटेें हैं। इसके लिए 1157 आवेदन मिल चुके हैं। इसके अलावा बीएससी की 260 सीटें हैं। इसके लिए अब तक 1688 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। दोनों ही पाठ्यक्रमों में कट आॅफ अधिक रहेगी।

बीए में 640 सीटें
कॉलेज में बीए की 640 सीटें हैं। इसके लिए 1421 आवेदन आए हैं। सेंट जोंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि कॉलेज में सबसे अधिक बीकॉम के लिए आवेदन आते हैं। अभी आवेदन आ रहे हैं। मेरिट लिस्ट जल्द जारी की जाएगी।