आगरालीक्स…आगरा के लोटस अस्पताल में मारपीट-तोड़फोड़ का वीडियो वायरल. स्टाफ और नर्सों से की गई अभद्रता. पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र अंतर्गत लोटस अस्पताल में मंगलवार दोपहर को मारपीट और तोड़फोड़ की सूचना मिली है. उपद्रवियों ने न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि अस्पताल के स्टाफ और नर्सों के साथ अभद्रता भी की है. पुलिस से मिली अभी तक की जानकारी के अनुसार अस्पताल में एक इरफान नाम का व्यक्ति एडमिट है. किसी ने अफवाह उड़ा दी कि उसकी मौत हो गई है. इस अफवाह पर कुछ लोग वहां पहुं्रच गए और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट करना शुरू कर दी. नर्सेज के साथ भी अभद्रता की गई है और उनके साथ भी मारपीट की गई है. पुलिस का कहना है कि थाना हरीपर्वत में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.