हैदराबादलीक्स… फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन से थाने में पूछताछ। सीन को करा सकती है रीक्रिएट। पूछे जाएंगे कई सवाल।
पुलिस ने किए कई सवाल, सीन रीक्रिएट की है योजना
पुष्पा-2 से सुर्खियों में चल रहे फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन आज हैदराबाद के अपने क्षेत्रके पुलिस थाने पर पहुंचे, जहां पुलिस ने संध्या थियेटर घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने उनसे कई सवाल किए। अभिनेता को पुलिस सीन रीक्रिएट कराने के लिए संध्या टाकीज ले जा सकती है।
पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ का मामला
उल्लेखनीय है कि पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ और उसमें एक महिला की मौत के मामले में कार्रवाई की जा रही है, उन्हें गिरफ्तार कर एक रात जेल में भी रखा गया था। वहीं रविवार को उनके घर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने पर उनके घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।