आगरालीक्स ..आगरा में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की, कैश लूट कर बदमाश फरार हो गए, कलेक्शन एजेंट के शोर मचाने पर स्थानीय लोग आ गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
माइक्रो पफाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट सिकंदरा क्षेत्र से शनिवार को 80 हजार कैश कलेक्ट कर ले जा रहे थे। सुनारी गांव के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और कैश लूट का फरार हो गए।
11 मई 2016 को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई थी लूट
आगरा में एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से कैश और लैपटॉप लूटकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है, कलेक्शन एजेंटे के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इंटरनेट फोटो
जन लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट राजकुमार शर्मा कलेक्शन कर बुधवार दोपहर में बाइक से लौट रहे थे। रजकुमार जैसे ही अछनेरा के रायभा गांव के पास न्यू दक्षिण बाईपास पुल के नीचे पहुंचे, दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया, बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया और कैश से भरा बैग लूट कर तमंचा लहराते हुए पफरार हो गए। राजकुमार शर्मा चीखते चिल्लाते रह गए। राजकुमार शर्मा ने पुलिस को बताया है कि बैग में करीब दो लाख कैश, लैपटॉप और दस्तावेज थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
न्यू आगरा में चोरी
वहीं, न्यू आगरा के देव नगर में लाखों की चोरी हो गई है, बदमाश घर से जेवरात और कैश लेकर चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment