आगरालीक्स.. ( Agra News ) आगरा की एक कॉलोनी में पिल्लों को लोहे की रोड से मारने के आरोप में पति पत्नी पर मुकदमा। सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया। जानें किस धारा में दर्ज हुआ मुकदमा।
आगरा के देवरी रोड पर कस्तूरी विहार कॉलोनी है। कॉलोनी में रहने वाले रिषभ सूरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाए हैं कि कॉलोनी में रहने वाले पूरन सिंह ने लोहे की रोड से पिल्लों का मारा, उनकी पत्नी ने भी पिल्लों को मारने में सहयोग किया। विरोध करने पर पूरन सिंह ने धमकी दी, इससे पहले भी कॉलोनी में दो पिल्ले मर चुके हैं आशंका है कि इन्होंने ही उन्हें मारा है।
धारा 429 में मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी भी उपलब्ध कराए
रिषभ सूरी का कहना है कि कॉलोनी में पिल्लों की सुरक्षा के लिए वे उन्हें अपने घर में सुला लेते हैं। उन्होंने पिल्लों को पीटते हुए सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। एसीपी सदर पियूष कांत राय का कहना है कि तहरीर पर पूरन सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।