आगरालीक्स .(Agra News 3rd September).आगरा में पीएनबी के प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज, डीएम के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा।
आगरा के पीर कल्याणी निवासी सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष फर्रुख सियर ने थाना ताजगंज में तत्कालीन पीएनबी के प्रबंधक गोपी क्रष्ण सहित दो पर मुकदमा दर्ज कराया है।
यह है मामला
सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष फर्रुख सियर का आरोप है कि ताजगंज के बसई में उनके 412 और 406 वर्ग गज के दो प्लाट थे, ये प्लाट उन्होंने बल्देव सहकारी समिति से खरीदे थे। 2012 में पंजाब नेशनल बैंक की दयालबाग शाखा से 60 लाख का लोन लिया, इसके लिए बैंक में 406 वर्ग गज के प्लाट को बंधक बनाया था। समय पर ब्याज जमा न करने पर बैंक ने खाता एनपीए कर दिया।
बेशकीमती प्लाट साजिश के तहत बिक्री करने का आरोप
खाता एनपीए होने के बाद जून 2017 में बैंक के साथ समझौता हुआ और 50 लाख रुपये जमा करने थे, इसमें से 10 लाख रुपये जमा करा दिए और 40 लाख रुपये जमा कराने के लिए अक्टूबर 2017 तक का समय मांगा। लेकिन बैंक ने कोई पत्र जारी नहीं किया। बैंक के तत्कालीन प्रबंधक गोपी क्रष्ण ने आजम अली के साथ मिलकर प्लाट की नीलामी की विज्ञप्ति निकाल दी, निविन न मिलने से नीलामी स्थगित हो गई। आरोप है कि इसके बाद भी बैंक प्रबंधक ने आजम अली को उनके अबंधक प्लाट पर कब्जा दिलवा दिया। इस मामले में डीएम से शिकायत करने के बाद थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।