आगरालीक्स……. आगरा में स्पा सेंटर संचालक को थाने में बिठाकर 10 लाख की रिश्वत लेने के मामले में पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। अंकित सेठी ने पूर्व एसपी सिटी समीर सौरभ, सीओ एलआइयू योगेश पाठक और थाना न्यू आगरा इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह और दीप सेंगर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने स्पा सेंटर में छापा मारकर तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया। मुझे अंकित सेठी को आशु अपहरण कांड में जेल भेजने की धमकी दी। जेल न भेजने और युवतियों को छोडने के लिए 20 लाख रुपये रिश्वत मांगी गई। इसके बाद 10 लाख रुपये में छोडने के लिए तैयार हो गए। पत्नी के जेवरात बेचने के साथ दोस्त से पांच लाख रुपये ब्याज पर लिए, इसके बाद थाने से छोडा। इसकी शिकायत एसएसपी से की गई तो रात में उन्होंने 10 लाख रुपये वापस करा दिए। इस मामले में एसपी सिटी समीर सौरभ, सीओ एलआईयू योगेश पाठक और इंस्पेक्टर न्यू आगरा अजय पाल सिंह को हटा कर डीजीपी कार्यालय से संबंध कर दिया गया है। वहीं, अंकित सेठी द्वारा दी गर्इ् तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस अधिकारियों में ठन गई है। एक अधिकारी मुकदमा दर्ज कराने पर अडे हैं तो दूसरे अधिकारी मामला दबाने में जुट गए हैं। ऐसे में अंकित सेठी द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस अधिकारी मुकदमा दर्ज करने के सवाल का गोलमोल जवाब देते रहे।
Leave a comment