FIR lodged against Madhav Drug House in Agra #agranews
आगरालीक्स..(Agra News 5th September). आगरा में ड्रग विभाग की बडी कार्रवाई, माधव ड्रग हाउस के संचालक पर मुकदमा दर्ज।
आगरा के माधव ड्रग हाउस, गोगिया मार्केट फव्वारा आगरा पर दिल्ली के ड्रग डिपार्टमेंट की दो सदस्यीय टीम ने छापा मारा। दिल्ली में ब्लड प्रेशर के मरीजोंं को दी जाने वाली टेल्मा एएम टेबलेट नकली मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई थी, दिल्ली के मेडिकल स्टोर ने माधव ड्रग हाउस, आगरा से टेल्मा एएम दवा खरीदी थी।
260 स्ट्रिप की फर्जी बिल्टी देने पर मुकदमा
ड्रग डिपार्टमेंट दिल्ली और आगरा के ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने जांच की, इस जांच में सामने आया है कि माधव ड्रग हाउस के संचालक 13260 स्ट्रिप ने खरीदी थी, इसमें से 13000 स्ट्रिप 35 पफर्मों के नाम से बिक्री कर दी। 260 स्ट्रिप गाजियाबाद की फर्म को पांच अगस्त को वापस करने की बिल्टी दिखाई। इसकी जांच कराई गई, यह बिल्टी अजय लॉजिस्टिक की थी, जांच में सामने आया है यह बिल्टी पफर्जी तरीके से 27 अगस्त को बनवाई गई और कोई दवा भी वापस नहीं की गई है।
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का मीडिया से कहना है कि ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा की तहरीर पर बंटी उपर्फ नवीन अरोरा संचालक माधव ड्रग हाउस के खिलाफ धारा 419, 410 और 508 में मुकदमा दर्ज किया गया है।