Thursday , 17 April 2025
Home टॉप न्यूज़ FIR lodged for religious conversion for marriage of minor girl in Agra…#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

FIR lodged for religious conversion for marriage of minor girl in Agra…#agranews

आगरालीक्स…(2 July 2021 Agra News) आगरा में धर्मांतरण का मामला. नाम बदलकर दोस्ती, फिर किया निकाह. घर में कैद कर नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती. मुकदमा दर्ज

थाना हरीपर्वत में दर्ज हुआ मुकदमा
आगरा में भी धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इसको लेकर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामला एक नाबालिग छात्रा को लेकर है. बताया जाता है कि एक युवक ने नाम बदलकर पहले छात्रा से दोस्ती की और 15 दिन दिन पहले उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. घर में कैद करन के बाद छात्रा का धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया. इस दौरान छात्रा गर्भवती भी हो गई है. गुरुवार को छात्रा के किसी तरह वापस आने और सूचना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दोस्ती कर आने लगा था घर युवक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरीपर्वत थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली 16 साल की किशोरी दसवीं की छात्रा है. इसके पिता मजदूरी करते हैं. किशोरी के पिता ने धर्म परिवर्तन कर छात्रा को गर्भवती करने का मामला विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को बताया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक नसीराबाद कॉलोनी मऊ रोड का रहने वाला है. उसने अपना नाम सोनू यादव बताकर युवती से पहले दोस्ती की. बाद में वह घर आने जाने लगा. उसकी एक बहन भी घर आती थी जिसका नाम सोनिया बताया था. पीड़ित के अनुसार 15 दिन पहले उनकी बेटी गायब हो गई.

धर्मपरिवर्तन कर निकाह किया
गुरुवार को लौटी बेटी ने बताया कि उसे सोनू यादव ले गया था जिसका असली नाम कासिम कुरैशी है. उसकी बहन का नाम भी अलग है. छात्रा के अनुसार कासिम ने पहले उसका धर्म परिवर्तन किया और उसका नाम निशा कुरैशी रखा. फिर उसके बाद उसके साथ निकाह कर लिया. उसे घर में कैद करके रखा गया. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल किशोरी के पिता को थाना हरीपर्वत लेकर आए. मीडिया को दी जानकारी में थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बहला फुसलाकर अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट व साजिश रचने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी कासिम को अरेस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस निकाल कराने वाले मैलवी की भी तलाश कर रही है.

भाजपाइयों में आक्रोश
इधर मामला सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में इसको लेकर आक्रोश है. उन्होंने धर्मांतरण में किसी रैकेट का हाथ होने की भी आशंका जताई है. उन्होंने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का कहना है कि धर्म परिवर्तन कर निकाह का आरोप है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. मुख्य आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Metro work has accelerated till ISBT in Agra. Barricading has reached St. John’s on MG Road..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आईएसबीटी तक मेट्रो का काम हुआ तेज. एमजी रोड पर...

बिगलीक्स

Agra News: Agra’s new police commissioner Deepak Kumar took charge…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के नये पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने संभाला चार्ज. सुरक्षा और...

बिगलीक्स

The woman and her would-be son-in-law approached the police and said, “We want to live together”

आगरालीक्स…अपनी लव स्टोरी से चर्चा में आए सास—दामाद पहुंचे पुलिस के पास....

बिगलीक्स

Agra News : CNG costlier than Petrol in Agra from today#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज से पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी।...

error: Content is protected !!