आगरालीक्स …आगरा में पॉश कॉलोनी में रूफटॉप रेस्टोरेंट में लगी आग, आग की लपटों के साथ दूर तक दिखाई दिया धुआं। ( Fire Break out in restaurant in Kamla Nagar in Agra)
आगरा के कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट है, इसी की छत पर रूफटॉप है, बुधवार की सुबह रूफ टॉप की किचन से आग की लपटें उठने लगी, कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होती गईं। आस पास के शोरूम के संचालक और कॉलोनी में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। किचन में काम कर रहे कर्मचारी भी नीचे आ गए।
लपटों के साथ काफी दूर तक धुआं ही धुआं
आग रूफटॉप में लगी, इससे काफी दूर तक आग की लपटें और धुआं की धुआं दिखाई देने लगा। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।