Agra News: Shri Krishna Leela Centenary Year Festival started in
Agra News : RDX Blast Threat in Agra Airport & Railway Station by Email, FIR Lodge#Agra
आगरालीक्स …..आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई, धमकी देने वाले को अरेस्ट करने में जुटी टीमें,मुकदमा दर्ज। ( Agra News : RDX Blast Threat in Agra Airport & Railway Station by Email, FIR Lodge)
लखनऊ में डीजी कंट्रोल रूम को भेजे गए ईमेल में आगरा एयरपोर्ट और आगरा रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई, ईमेल में आरडीएक्स से ब्लास्ट करने की धमकी के साथ ही पुलिस को चुनौती दी गई है रोक सकते हैं तो रोक लें। ईमेल मिलने के बाद आगरा में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।
ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की गई टीमें लगाई गई हैं, ईमेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की गई टीमें जांच में जुटी हुई हैं।