Fire breaks out in market near Kalakrati, Taj Mahal in Agra, Dog died #agranews
आगरालीक्स ..आगरा में बाजार में लगी भीषण आग, रेस्टोरेंट, डेयरी और पेठे की दुकान जली, कुत्ता जला।
आगरा में शिल्पग्राम, ताजमहल के रोड पर कलाकृति है। इसके पास में ही एक मार्केट है, मार्केट में रेस्टोरेंट, डेयरी और पेठे की दुकान है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार सुबह 4 30 बजे बाजार में आग लग गई, आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू होती गईं।
बमुश्किल आग पर पाया काबू
आग की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंच गए, आग की लपटें तेज होती गई। रेस्टोरेंट, डेयरी और पेठे की दुकान में आग की लपटें तेज होने से काबू पाना में समय लगा, बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। तब तक रेस्टोरेंट, डेयरी और पेठे की दुकान जलकर स्वाह हो गई।
कुत्ता जला
आग में एक कुत्ता जल गया, एक दुकान के बाहर कुत्ता के अवशेष मिले है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।