नईदिल्लीलीक्स… राजधानी दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में आज तड़के आग लगने से यात्रियों और रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सवा घंटे बाद की गई रवाना
सुबह पौने सात बजे शताब्दी एक्सप्रेस गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसके पार्सल कोच में आग लग गई और तेजी से आग की लपटें और धुआं उठने लगा। इसे देखते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया। क्षतिग्रस्त डिब्बे को हटाकर 8.20 पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
आग लगने के कारणों की जांच
सूचना पाते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।