अलीगढ़लीक्स… ( 4 August ) । एएमयू कैंपस में कल देर रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। फायरिंग में बाहरी युवक को गोली लगी थी।
चाय पीते समय हुआ था विवाद
बुधवार देर रात जमालपुर में एक दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों गुटों के लोग एएमयू कैंपस के डक प्वाइंट पर फिर से आमने-सामने आ गए। यहां बात इतनी बढ़ी कि फायरिंग हो गई। इसमें बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले अरमान की पीठ में गोली लग गई। गोली पीठ से पार हो गई। आनन-फानन साथी लड़के उसे मेडिकल ले गए।
छात्र को गोली लगने की अफवाह से खलबली
इधर, एएमयू प्रशासन को सूचना मिली कि किसी छात्र को गोली लगी है, जिससे खलबली मच गई। बाद में पता चला कि गोली छात्र को नहीं, बल्कि किसी बाहरी युवक को लगी है। सीओ श्वेताभ पांडेय भी मौके पर आ गए। सीओ ने बताया कि बाहर के दो गुटों में विवाद हुआ था। इसे लेकर फायरिंग हो गई। इसमें एक बाहरी युवक को ही गोली लगी है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।