फिरोजाबादलीक्स…(14 May 2021) फिरोजाबाद में शुक्रवार को 111 कोरोना संक्रमित मिले. न्याय विभाग में पेशकार की बेटी सहित 3 की मौत. पढ़ें कितने मरीजों का चल रहा इलाज
एक हजार से अधिक सक्रिय कोरोना मरीज
आगरा और मथुरा के साथ फिरोजाबाद में भी कोरोना का प्रकोप जारी है. हर दिन यहां भी सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. शुक्रवार को फिरोजाबाद में 111 नए कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं 3 लोगों की मौत हो गई. जिले में अब तक 8126 लोग कोरोना के मिल चुके हैं. इसके अलावा अब तक 108 लोगों की जिले में संक्रमण से जान भी जा चुकी है. जिले में इस समय एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच चल रही है.
इन लोगों की हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कोविड अस्पताल में एक 27 वर्षीय युवती की मौत हो गई. वह न्याय विभाग में पेशकार की बेटी थी. महिला का कोविड अस्पताल में भी प्रसव कराया गया. बच्चा मृत पैदा हुआ है. उसका पति भी कोरोना संक्रमित है जिसकी हालत गंभीर है. वहीं इसके अलावा नगला बीच निवासी एक 86 वर्षीय वृद्ध व टूंडला निवासी 41 वर्षीय युवक ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया.