फिरोजाबादलीक्स….( Firozabad News ) ब्वाय फ्रेंड के साथ पहुंची आगरा की युवती ने दो पैग पीने के बाद रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया, पुलिस के पहुंचते ही ब्वाय फ्रेंड भाग गया। युवती का मेडिकल चेकअप कराया गया है। ( Firozabad News : Girl Take alcohol with boy friend in restaurant)
आगरा की रहने वाली युवती अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ टूंडला स्थित रेस्टोरेंट पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्वाय फ्रेंड के साथ युवती ने रेस्टोरेंट में बनी कैबिन में बैठकर शराब पी ली, दो पैग पीने के बाद युवती पर नशा चढ़ गया। उसने रेस्टोरेंट में हंगामा शुरू कर दिया।
रेस्टोरेंट में गिर गई युवती, पुलिस पहुंचने ही ब्वाय फ्रेंड फरार
युवती के हंगामा करने पर रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस के पहुंचते ही युवती का ब्वाय फ्रेंड भाग गया। युवती कभी खड़ी हो जाती तो कभी बैठ जाती, कई बार वह गिर गई। पुलिस ने युवती का मेडिकल चेकअप कराया है।