Agra Video News : Principal Secretary Amrit Abhijat inspection in Agra #Agra
आगरालीक्स …( Agra News ) आगरा पहुंचे प्रमख सचिव अमृत अभिजात ने शहर में पानी की सप्लाई, सीवरेज कनेक्शन, पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया, वीडियो देखें। ( Agra Video News : Principal Secretary Amrit Abhijat inspection in Agra)
आगरा में सोमवार को प्रमुख सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग, उ०प्र० अमृत अभिजात ने,बादामी कॉलोनी, तोरा, धांधूपुरा, में वाटर सप्लाई और नवीन सीवरेज कनेक्शन का किया निरीक्षण किया। उन्होंने सीवर और पानी का कनेक्शन लेने वाले लोगों से बात की, पानी की सप्लाई और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में जाना।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अच्छी गुणवत्तापूर्ण सुविधा मुहैया कराने हेतु समय से बिल भुगतान करने के लिए कहा। इसके साथ ही वे आवास विकास सेक्टर-4, निकट पुलिस चौकी, पंपिंग स्टेशन और अमृत योजना के अंतर्गत हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।