फिरोजाबादलीक्स…फिरोजाबाद में मदर्स डे के एक दिन बाद ही मां को मार डाला. बेटे और बहू ने जमीन पर पटक दिया और हो गए फरार. पुलिस कर रही जांच
मदर्स डे 9 मई रविवार को मनाया गया. सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सअप स्टेटस तक लोगों ने अपने और अपनी मां की फोटो शेयर की और मां को भगवान से भी बड़ा बताया. लेकिन सोमवार को यानी मदर्स डे के एक दिन बाद ही बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां को जमीन पर पटककर मार डाला. मामला फिरोजाबाद के नसीरपुर के गांव हरगनपुर का है. यहां एक बुजुर्ग महिला चंद्रवती पत्नी स्व. वीर सहाय अपने परिवार के साथ रह रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह तीसरे नंबर के बेटे जगत और उसकी पत्नी वीनेश का झगड़ा अपनी मां से हो गया. आरोप है कि इससे गुस्साए बेटे और बहू ने बुजुर्ग मां को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
मां की मौत हो जाने के बाद आोपी बेटा—बहू दोनों फरार हो गए हैं. सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतका के बड़े बेटे श्याम सुंदर ने छोटे भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.