फीरोजाबादलीक्स(03rd August 2021)…सीबीएसई के 10वीं का रिजल्ट मंगलवार दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया। फीरोजाबाद की श्रेष्ठा ने…।
श्रेष्ठा को 99 फीसदी अंक
फीरोजाबाद के किड्स कॉर्नर स्कूल की छात्रा श्रेष्ठा जैन ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शहर के विद्यार्थी रिजल्ट से खुश थे। उनका कहना था कि कोरोना काल में बोर्ड ने काफी अच्छा निर्णय लिया है। रिजल्ट भी सही ही आया है।
मथुरा के दिव्यांश साहू पहले स्थान पर
वहीं मथुरा के श्रीजीबाबा के सरस्वती विद्यया मंदिर के छात्र दिव्यांश साहू ने 99.8 अंक हासिल किए हैं। वह पहले स्थान पर हैं।
दोबारा दे सकेंगे परीक्षा
रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ परीक्षार्थी इससे असंतुष्ट नजर आए। ऐसे में सीबीएसई उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका देगा।
इसको माना जाएगा रेफरेंस ईयर
बोर्ड के अनुसार, रिजल्ट जारी करने के लिए पिछले तीन साल में स्कूल में सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष माना जाएगा। इसे रेफरेंस ईयर का नाम दिया गया है। हर सब्जेक्ट में कितने अंक दिए जाएं, उसको तय करने का तरीका भी यही होगा। हालांकि रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही परीक्षाफल तैयार किया गया है।
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
कोरोना के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षा रद्द कर दी गई थीं। इसके बाद इंटरनल एसेसमेंट स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया। ऐसे में बोर्ड इस बार भी मेरिट लिस्ट नहीं जारी करेगा।