First Day of Water Bottle in Main Tomb of Taj Mahal ban for Tourist #Agra
आगरालीक्स… आगरा में ताजमहल में मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक। गर्मी और उमस में प्यास लगने पर सुरक्षाकर्मी पर्यटकों को पानी उपलब्ध कराएंगे। सावन के सोमवार पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा ताजमहल के मुख्य मकबरे में गंगाजल चढ़ाने के दावा के बाद पानी की बोतल ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। ( First Day of Water Bottle in Main Tomb of Taj Mahal ban for Tourist )
सावन के दूसरे सोमवार और फिर आज तीसरे सोमवार को ताजमहल में प्रवेश कर बोतल से गंगाजल अर्पित करने का दावा किया गया. आज भी ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर मानते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला शाखा की पदाधिकारी सोमवार को ताजमहल में एक बोतल लेकर पहुंची. उन्होंने भगवा वस्त्र लहाराया, सीआईएसएफ कर्मियों ने पकड़ लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है. ( Taj Mahal Water Bottle )
इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सीआईएसएफ ने लोगों को मुख्य गुंबद तक पानी की बोतल साथ ले जाने से रोकने का निर्णय लिया है. कहा जा रहा है कि मुख्य गुम्बद में पर्यटक सीमित समय के लिए जाते हैं फिर भी इस दौरान किसी को पानी की आवश्यकता होगी तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. ( Taj Mahal Latest News For Tourist )
इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा कि बुधवार को ताजमहल पहुंचकर इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. सीआईएसएफ ने कुछ सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने की बात की है. सुरक्षा कारणों से मुख्य गुम्बद से पहले पानी की बोतल पर्यटकों से ली जाएगी तो भी पर्यटकों को पानी संबंधी दिककत नहीं होने दी जाएगी. ( New Rule to Visit Taj Mahal )