आगरालीक्स…(Agra News 27th May)आगरा में ब्लैक फंगस घातक हो रहा है, एक मरीज की डॉक्टरों को आंख निकालनी पड़ी, पढ़ें ब्लैक फंगस के बारे में, आगरा में कितने केस, कितनी मौत.
आगरा में कोरोना से ठीक हो चुके मरीज ब्लैक फंगस के शिकार हो रहे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 38 मरीज भर्ती हैं, इन मरीजों की जान बचाने के लिए आपरेशन किया जा रहा है। इसके बाद एंटीफंगल इंजेक्शन और दवाएं दी जा रही हैं।
70 साल के मरीज की निकाली गई आंख
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए 70 साल के ब्लैक फंगस के मरीज की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई। आंख में ब्लैक फंगस फैल गया। गुरुवार को ईएनटी डिपार्टमेंट और आई डिपार्टमेंट की टीम ने मरीज का आपरेशन किया। आई डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की टीम ने मरीज की एक आंख निकाल दी, जिससे दूसरी आंख तक ब्लैक फंगस न पहुंचे और उस आंख के साथ ही मरीज को भी बचाया जा सके। जबकि ईएनटी डिपार्टमेंट की टीम ने आपरेशन कर नाक के हिस्से से ब्लैक फंगस निकाली गई।
ब्लैक फंगस के तीन मरीजों की मौत
एसएन मेडिकल कॉलेज में आगरा के साथ ही आस पास के जिलों के ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हो रहे हैं। इसमें से कई मरीज गंभीर हालत में आ रहे हैं। इन मरीजों की मौत होने लगी है। एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।
38 मरीजों का चल रहा इलाज
एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 38 मरीजों का इलाज चल रहा है, 11 मरीजों का आपरेशन हो चुका है। इनमें से छह मरीज गंभीर है, इन मरीजों का ईएनटी, मेडिसिन और कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
